दलीप ट्राॅफी : दक्षिण क्षेत्र बना चैंपियन

दलीप ट्राॅफी : दक्षिण क्षेत्र बना चैंपियन
Published on
  • विद्वत कावेरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया
  • पुजारा-सूर्या जैसे पश्चिम क्षेत्र के दिग्गज रहे फेल

बेंगलुरू : दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को हरा दिया। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रविवार को मैच के पांचवें दिन दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को 75 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह ट्राॅफी जीतने के लिये दक्षिण क्षेत्र को 10 साल का इंतजार करना पड़ा। पिछली बार टीम 2012-13 में उत्तर क्षेत्र के साथ संयुक्त विजेता रही थी। दक्षिण क्षेत्र का यह 14वां टाइटल है। वहीं पश्चिम क्षेत्र ने 19 बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है और वह टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। मैच पांचवें दिन पश्चिम क्षेत्र ने 182/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।

आखिरी दिन पश्चिम को जीत के लिए 116 रन की जरूरत थी लेकिन टीम ने 47 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। विद्वत कावेरप्पा को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। पश्चिम क्षेत्र के कप्तान प्रियांका पंचाल (95) ने हार को टालने की पुरजोर कोशिश की मगर वासुकी कौशिक (36 रन पर चार विकेट) और साई किशोर (57 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे उनकी टीम धराशायी हो गयी।

दक्षिण क्षेत्र ने 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस जीत के साथ उसने पश्चिम क्षेत्र से पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। पिछले साल फाइनल में पश्चिम क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को 294 रन से हराया था। रविवार को दक्षिण क्षेत्र को जीत के लिये पांच विकेट की दरकार थी जिसमें सबसे बड़ी बाधा अंगद की तरह क्रीज पर पांव जमाये पांचाल थे। कावेरप्पा ने हालांकि यह बाधा जल्द दूर कर दी जब उनकी गेंद पर पांचाल विकेट के पीछे लपक लिये गये।

बाकी का काम साई किशोर ने एक के बाद एक विकेट चटकाते हुये पूरा कर दिया। अतीत सेठ (9) और धमेंद्र सिंह जडेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े लेकिन वह हार को टालने में विफल रहे। दक्षिण क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 213 रन बनाये थे जिसके जवाब में पश्चिम की पहली पारी 146 रनों पर सिमट गयी थी। 67 रन की लीड के साथ दक्षिण के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी शुरू की और 230 रन बना कर पश्चिम को जीत के लिये 298 रनों का लक्ष्य दिया था।

पश्चिम क्षेत्र के दिग्गज रहे फेल

पश्चिम क्षेत्र की टीम में दिग्गज चेतेश्वर पुजारा के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ओपनर पृथ्वी शॉ, प्रियांक पांचाल और युवा सनसनी सरफराज खान जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन ये सितारे टीम को खिताब नहीं दिला पाए। पृथ्वी ने पहली पारी और प्रियांक ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। पुजारा, सूर्यकुमार और सरफराज खान दोनों पारियों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम का हार का सामना करना पड़ा। पुजारा 47 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्यकुमार तीन गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पहली पारी में पुजारा नौ और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in