सिराज को कुछ प्रदर्शनों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए : विक्रम सोलंकी

मोहम्मद सिराज ‘असाधारण’ रहे हैं
सिराज को कुछ प्रदर्शनों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए : विक्रम सोलंकी
Published on

हैदराबाद : गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से मोहम्मद सिराज ‘असाधारण’ रहे हैं और इस तेज गेंदबाज को कुछ प्रदर्शनों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। सिराज ने अपने पिछले आईपीएल मैच में अपनी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट झटके और पांच विकेट के साथ वह आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटन्स के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

सोलंकी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘यह बिल्कुल वैसी ही भूमिका निभा रहे हैं, जैसी जरूरत है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी बातें कहना अनुचित होगा कि चीजें उनके लिए ठीक नहीं चल रही हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’ सोलंकी ने कहा, ‘कभी-कभी हम बहुत से युवा क्रिकेटरों से काफी उम्मीद करते हैं। सिराज ने काफी कुछ हासिल किया है। कभी-कभी हम एक या दो प्रदर्शनों का आकलन करने में बहुत जल्दबाजी करते हैं, लेकिन जब से वह हमारे साथ जुड़े हैं, तब से वह असाधारण रहे हैं।’

सोलंकी ने कहा कि टीम में सिराज की भूमिका बहुत अलग नहीं रही है, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से उनकी कड़ी मेहनत और टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ किए गए प्रयासों से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आशीष के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे लगता है कि आप उनकी कड़ी मेहनत और आशीष के साथ उनके काम, आशीष के साथ उनकी बातचीत का फल देख रहे हैं। मैं यही कहूंगा कि वह असाधारण रहे हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in