कोलकाता: क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के डेटिंग को लेकर कई तरह की ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। सारा और शुभमन ने कभी सामने आकर इस बात की पुष्टि नहीं की है। इस सब के बीच सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की साथ बैठे तस्वीर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में सारा ने शुभमन को पीछे से हग किया हुआ है।
दरअसल ये फोटो 'DEEP FAKE AI' के जरिए बनाई गई है। सारा के सोशल मीडिया अकाउंट को खोजने के बाद पता लगा कि उन्होंने ये फोटो अपने भाई अर्जुन तेंदुलक के साथ ली थी, जिसे लोगों ने एआई के जरिए बदल दिया और अर्जुन की जग शुभमन गिल का चेहरा लगा दिया है।
इससे पहले रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसी दूसरी एक्ट्रेस के चेहरे को हटा कर रश्मिका की तस्वीर लगा दी गई थी। इस मसले को लेकर रश्मिका का खुद बयान आया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था,"इसे साझा करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो यह हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है…आज, एक महिला और एक अभिनेता के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता प्रणाली हैं।