रियान पराग पर इतने लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के कारण रियान पराग पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
रियान पराग पर इतने लाख रुपये का जुर्माना
Published on

गुवाहाटी : राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रॉयल्स ने नौ विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया।

पराग की अगुवाई में टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सत्र की पहली जीत दर्ज की। आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’

टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली रॉयल्स की टीम अब पांच अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in