शेष भारत ने 30 रन पर दो विकेट गंवाये

रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 96 रन से आगे से शुरू की और 94.1 ओवर में 232 रन पर आलऑउट हो गई।
शेष भारत ने 30 रन पर दो विकेट गंवाये
-
Published on

नागपुर : विदर्भ ने ईरानी कप फाइनल में शेष भारत को जीत के लिए 360 रन देने के बाद बारिश के कारण शनिवार को चौथे दिन को खेल जल्दी रोके जाने तक 30 रन पर दो विकेट चटकाकर शेष भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 96 रन से आगे से शुरू की और 94.1 ओवर में 232 रन पर आलऑउट हो गई।

पहली पारी में मिली 128 रनों की बढ़त ने मेजबान टीम को शेष भारत के खिलाफ अच्छी बढ़त दिला दी। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दिन की शुरुआत में लगातार तीन ओवर में तीन विकेट चटकाकर कमाल की शुरुआत की। उन्होने दिन की दूसरी गेंद पर बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज दानिश मालेवार (16) को आउट किया।

कंबोज ने अगले ही ओवर में यश राठौर (पांच) को चलता किया और फिर ध्रुव शौरी (27) को पगबाधा कर विदर्भ का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन कर दिया। कप्तान अक्षय वाडकर (36 रन, 125 गेंद) ने संयम दिखाते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने हर्ष दुबे (29) के साथ 39 रन और दर्शन नालकंडे (35) के साथ 35 रनों की उपयोगी साझेदारी के साथ विदर्भ की पारी को बिखरने से बचा लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in