

सूरत : अनुस्तूप मजूमदार के शानदार शतक और शाहबाज अहमद के तेज अर्द्धशतक की बदौलत बंगाल ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन रेलवे के खिलाफ पांच विकेट पर 273 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की शुरुआत खराब रही। कप्तान सुदीप घरामी (00) आदर्श सिंह की गेंद पर जल्दी आउट हो गए जबकि आदित्य पुरोहित (छह) और सूरज सिंधु जायसवाल (पांच) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए जिससे टीम ने 27 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर हबीब गांधी (28) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम के 61 के स्कोर पर बाएं हाथ के स्पिनर कुणाल यादव की गेंद पर उनके आउट होने से बंगाल की मैच में वापसी पर खतरा मंडराने लगा।
इसके बाद बंगाल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक 41 साल के मजूमदार ने धीमी पिच पर धैर्य और एकाग्रता का परिचय देते हुए अपना 18वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। पारी को संवारने के लिए जाने जाने वाला यह बल्लेबाज 161 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद है। मजूमदार को शाहबाज के रूप में शानदार जोड़ीदार मिला। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आक्रामकता और धैर्य के शानदार मिश्रण के साथ 106 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रनों की तेज पारी खेली। पांचवें विकेट के लिए दोनों की 134 रनों की साझेदारी ने पारी का रुख बदल दिया। शतक की ओर बढ़ रहे शाहबाज हालांकि कर्ण शर्मा की गेंद पर मिड-ऑफ पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद क्रीज पर आये सुमंत गुप्ता (56 गेंदों पर नाबाद 39) ने मजूमदार का शानदार साथ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 78 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच पर टीम की पकड़ को बनाये रखा। कुणाल यादव रेलवे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट लिए। अगरतला में हनुमा विहारी के नाबाद 143 रन के बूते त्रिपुरा ने असम के खिलाफ चार विकेट पर 316 रन के साथ मजबूत शुरुआत की। हरियाणा की टीम रोहतक में उत्तराखंड के खिलाफ जगदीश सुचित (27 रन पर पांच विकेट) और मयंक मिश्रा (38 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने महज 112 रन पर आउट हो गयी। उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 126 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। नाडियाड में सेना ने गुजरात के खिलाफ पहले दिन आठ विकेट पर 203 रन बनाये।