रणजी ट्रॉफी : अभिमन्यु करेंगे बंगाल की कप्तानी

प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप कप्तान बनाया गया है जबकि मोहम्मद शमी और आकाश दीप की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी के शामिल होने से तेज गेंदबाज विभाग मजबूत हुआ है।
रणजी ट्रॉफी : अभिमन्यु करेंगे बंगाल की कप्तानी
Published on

कोलकाता : लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र में बंगाल की टीम की अगुवाई करेंगे। यह जानकारी बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बुधवार को दी। प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप कप्तान बनाया गया है जबकि मोहम्मद शमी और आकाश दीप की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी के शामिल होने से तेज गेंदबाज विभाग मजबूत हुआ है।

अनुष्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा सुदीप कुमार घरामी बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ होंगे। टीम में राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे उभरते हुए नाम भी शामिल हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि अरूप भट्टाचार्य और शिव शंकर पॉल उनके सहायक होंगे। चरणजीत सिंह मथारू क्षेत्ररक्षण कोच होंगे। बंगाल को एलीट ग्रुप सी में गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम के साथ रखा गया है।

टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ करेगी जिसके बाद 25 अक्टूबर से गुजरात के खिलाफ एक और घरेलू मैच होगा। आगामी रणजी ट्रॉफी में 38 टीम भाग लेंगी। एलीट डिवीजन (चार ग्रुप) में 32 और प्लेट डिवीजन में छह टीम हिस्सा लेंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप से शीर्ष दो टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि चार प्लेट टीम अपने-अपने वर्ग में नॉकआउट में आगे बढ़ेंगी।

बंगाल टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल, सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधू जायसवाल, शाकिर हबीब गांधी, इशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in