’10-15 रुपये कमाने के लिए सोचना पड़ता…’ IPL सैलरी को लेकर Rinku Singh ने दे दिया …

’10-15 रुपये कमाने के लिए सोचना पड़ता…’ IPL सैलरी को लेकर Rinku Singh ने दे दिया …
Published on

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में स्टार बैटर रिंकू सिंह ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन टीम को इस बार उनकी जरूरत भी कम पड़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। हालांकि रिंकू सिंह को अपनी खराब फॉर्म से भारी नुकसान हुआ है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया है। वहीं रिंकू बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में जुड़ेंगे। इस बीच रिंकू सिंह ने अपनी आईपीएल सैलरी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है और साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बाते की हैं।

रिंकू ने दिया बड़ा बयान

रिंकू सिंह से हाल ही में उनकी आईपीएल सैलरी को लेकर सवाल किए गए थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "आईपीएल में मुझे 55 लाख रुपये मिल रहे है। ये रुपये मेरे लिए बहुत है। हालांकि जब मैं बड़ा हो रहा था, तो सोचता था कि 10-15 रुपये भी कैसे कमा सकता हूं, लेकिन अब मेरी आईपीएल सैलरी 55 लाख रुपये है, जो मेरे लिए काफी है। मुझे ऐसा लगता है कि भगवान जिसे जितना देता है, उसे उसी में खुश रहना चाहिए।"

आपको बता दें कि रिंकू सिंह के फैंस का मानना है कि उनकी काबिलियत को देखते हुए ये सैलरी कम है। कोलकाता ने उन्हें सिर्फ 55 लाख रुपये दे रही है, जो उनके लिए बहुत कम है। रिंकू सिंह की सैलरी करोड़ों में होनी चाहिए। इतनी कम सैलरी होने पर रिंकू के साथ सही नहीं हो रहा है। रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता के लिए साल 2018 से खेल रहे हैं। हालांकि शुरुआत में उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये ही मिलते थे, लेकिन जब उन्होंने अपनी काबिलियत लोगों को दिखाई, तो उनकी सैलरी में भी इज़ाफ़ा हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in