न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने पहला मैच चार विकेट से और दूसरा पांच विकेट से जीता था
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
Published on

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में 222 रन पर समेटने के बाद दो विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने 32 गेंद बाकी रहते आठ विकेट पर 226 रन बनाये। जाक फोकेस 14 और ब्लेयर टिकनेर 18 रन बनाकर नाबाद रहे । न्यूजीलैंड ने पहला मैच चार विकेट से और दूसरा पांच विकेट से जीता था।

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जैमी ओवरटन से सारे ओवर करा लिये थे लिहाजा निर्णायक आखिरी ओवरों में सैम कुरेन और आदिल रशीद के ही विकल्प बचे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज सीरीज में तीसरी बार नाकाम रहे और टीम 50 ओवरों के भीतर ही आउट हो गई। एक समय पर पहले दस ओवर के भीतर उसके चार विकेट 44 रन पर गिर गए थे।

इस महीने से आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथेल का खराब फॉर्म चिंता का सबब है। स्मिथ पांच और डकेट आठ रन ही बना सके जबकि रूट दो और बेथेल 11 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक भी छह रन का योगदान ही दे पाये। जोस बटलर ने 38 रन बनाये। ओवरटन और कार्स ने आठवें विकेट के लिये 58 रन जोड़े।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in