शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर नवदीप सैनी, जानिए कौन हैं इनकी पत्नी स्वाति अस्थाना ?

शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर नवदीप सैनी, जानिए कौन हैं इनकी पत्नी स्वाति अस्थाना ?
Published on

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी आज से नई शुरुआत करने जा रहे हैं। नवदीप शादी के बंधन में बंध गए हैं। गुरुवार(24 नवंबर) को गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ नवदीप की शादी हो गई। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। नवदीप ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है। हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार का कामना करते हैं। बता दें कि नवदीप ने भारत के लिए 21 इंटरनेशनल मैच अबतक खेला है।

कौन हैं स्वाति अस्थाना ?
नवदीप सैनी की दुल्हन स्वाति अस्थाना एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने ब्लॉगिंग वीडियोंज को अपलोड करती हैं। स्वाति इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्हें इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

150 किमी की रफ्तार से कर चुके हैं बॉलिंग
नवदीप को तेज गति के लिए जाना जाता है। वह 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गेंद डाल चुके हैं। नवदीप के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक 32 आईपीएल मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in