रहस्यमयी स्पिनर नारायण ने रचा इतिहास, टी20 में हासिल किए 600 विकेट

शारजाह वारियर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से नारायण ने हासिल किया अभूतपूर्व मील का पत्थर
File Photo
File Photo
Published on

नई दिल्ली: गेंदबाजी में विविधता के लिए पहचाने जाने वाले रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया जब वह प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट में 600 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने।

वेस्टइंडीज के नारायण ने बुधवार को यहां शारजाह वारियर्स के खिलाफ अबु धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। त्रिनिदाद के इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने टॉम एबेल को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

उनकी यह उपलब्धि टी20 प्रारूप में महानतम गेंदबाजों में से एक के रूप में नारायण के दर्जे को और मजबूत करती है। मैच के बाद अबु धाबी नाइट राइडर्स ने नारायण के विशेष जर्सी दी जिसमें 600 अंक लिखा था जो उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि को दर्शाता है।

सुनील नरीन का जन्म 26 मई 1988 को त्रिनिदाद में हुआ। उन्होंने 2009 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गए। 2011 में इंडिया के खिलाफ वनडे डेब्यू के बाद, टी-20 में उनका जलवा कुछ और ही था। 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की जीत में उनकी भूमिका अहम रही। फाइनल में लसिथ मालिंगा का विकेट लेना उनके करियर का स्वर्णिम पल था। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए उन्होंने 2012 से लगातार कमाल किया। 2024 आईपीएल में उन्होंने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया, जहां 450 रन ठोकने के साथ 15 विकेट लिए, जो एक दुर्लभ ऑलराउंड प्रदर्शन था।

टी-20 क्रिकेट में 600 विकेटों का आंकड़ा कोई साधारण उपलब्धि नहीं। उनकी इकोनॉमी रेट हमेशा शानदार रही, जो टी-20 की चुनौतियों में दुर्लभ है। चैंपियंस लीग टी-20 में 39 विकेट लेकर वे सबसे आगे थे। उनके 600 विकेटों में आईपीएल, बिग बैश, सीपीएल जैसे लीग्स के योगदान प्रमुख हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20आई में भी 70 से अधिक विकेट उनके नाम हैं। यह उपलब्धि नरीन को टी-20 के महानतम गेंदबाजों की कतार में स्थापित करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in