

कोलकाता : लेजेन-जी टी-10 लीग 7 अगस्त से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जाएगी। उद्घाटन मैच बंगाल टाइगर्स और रॉयल चैलेंजर दिल्ली के बीच होगा। मैदान पर उतरने वाली छह फ्रेंचाइजी में से एक बंगाल टाइगर्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बंगाल टाइगर्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को कप्तान बनाया है।
लीग 7 अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना ट्रिपल-हेडर्स (शाम 5 बजे, शाम 7 बजे और रात 9 बजे) के साथ शुरू होगी। समापन 13 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वाइट-बॉल कप्तान आरोन फिंच के नेतृत्व वाली बंगाल टाइगर्स में अंतरराष्ट्रीय ताकत और ट्रायल के माध्यम से भारत के हजारों क्रिकेटरों में से चुने गए टैलेंट का मिश्रण है।
बंगाल टाइगर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हमारी गली से ग्लोरी तक का पल है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि संकरी गलियों में रहने वाले टेनिस बॉल क्रिकेटर स्टेडियम की रोशनी का सपना देख सकें।