कोहली के शतक पर जडेजा ने कहा- बस नजर मत लगाना

कोहली के शतक पर जडेजा ने कहा- बस नजर मत लगाना
Published on

कोलकाता : भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक के बाद एक 8 मुकाबले जीत चुकी है। चाहे इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफीका, भारत ने हर टीम बड़ी टीम को मात दी है। भारतीय टीम अजेय रथ पर सवार है और उसके खिलाड़ी रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं। विराट कोहली ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शतक लगाया। उनके शतक के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा किसी की नजर नहीं लगनी चाहिए। जडेजा से सवाल किया गया कि विराट कोहली के शतक के लिए क्या कोई खास सेलिब्रेशन का इंतजाम किया गया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। चाहे 49 हो या 50 ये सब अच्छा हो रहा है। अच्छी खबर ये है कि ये कि अहम टूर्नामेंट है जो कि भारत में खेला रहा है। तो जो भी रिकॉर्ड बन रहे हैं, रन बन रहे हैं वह हमारे लिए अच्छे हैं। तो इसे ऐसा ही रहने दें। नजर मत लगाना किसी को।'
टीम इंडिया के लिए खेलना है खास मौका
जडेजा ने आगे कहा कि जन्मदिन का टीम इंडिया से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के लिए खेलने और जन्मदिन में कोई ताल्लुक नहीं है। हम जब भी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलते हैं ये हमारे लिए जन्मदिन ही होता है। बहुत कम लोगों को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। अगर अपने जन्मदिन पर अच्छा खेलते हो और टीम जीत दिलाते हो तो ये और खास हो जाता है।'
एकतरफा जीत से होगा फायदा
लगातार आठवीं जीत पर रविंद्र जडेजा ने कहा, 'ये अच्छा है कि कोई मुश्किल मैच नहीं है। अगर विरोधी खेलने आता है तो उसे दबाव महसूस होना चाहिए। वह परेशान होना चाहिए। ये भी कहना चाहता हूं कि अब जो स्टेज आएगा वह ज्यादा जरूरी होगा। अगर हम एकतरफा अंदाज में जीतेंगे तो सामने वाली टीम और ज्यादा दबाव में होगी।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in