नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक IPS ऑफिसर ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर धोनी कोर्ट गए थे अब उसपर फैसला आ गया है। अदालत ने उस अफसर को जेल की सजा सुना दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मद्रास हाईकोर्ट ने IPS ऑफिसर संपत कुमार को (15 दिसंबर 2023) आज 15 दिन की जेल की सजा सुनाई। ये सजा अदालत की अवमानना करने के आरोप में सुनाई गई है। हालांकि, अफसर को तुरंत जेल जाना नहीं होगा, क्योंकि अदालत ने उन्हें जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया है। दरअसल, एमएस धोनी ने मद्रास हाईकोर्ट के सामने एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में धोनी की ओर से आईपीएल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में उनका नाम घसीटने का आरोप लगाया गया था। जिसमें मीडिया चैनल, एक ऑफिसर और कुछ अन्य लोग शामिल थे।
अपील में धोनी ने लिखे थे कई बात
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अदालत में अपील की थी कि कोई भी स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े इस मामले में आगे उनपर झुठे आरोप ना लगाए। अदालत ने भी यही फैसला सुनाया था। जिनके बाद आईपीएस ऑफिसर को छोड़कर बाकी सभी ने कोर्ट का आदेश माना था। अब दोबारा एमएस धोनी की टीम की ओर से कोर्ट को इस बात की जानकारी दी गई कि ऑफिसर अभी भी उस मामले में गलत आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है।
IPL 2024 में आखिरी बार दिखेंगे धोनी!
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। आईपीएल 2024 में वो आखिरी बार मैदान में दिख सकते हैं, पिछले सीजन के दौरान एमएस धोनी के घुटने में तकलीफ थी लेकिन उनकी सर्जरी सफल रही और वह पूरी तरह से फिट हैं। जिसके बाद यह उम्मीद है कि वो इस बार भी सीएसके की जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे।