आईपीएल में खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है बीसीसीआई

बीसीसीआई को उम्मीद, लौट आयेंगे अधिकांश खिलाड़ी, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से मिल रहा सहयोग
Ipl2025
Ipl2025
Published on

नयी दिल्ली : बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपेक्षित सहयोग करने की बात कही है। हालांकि भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंतायें हैं। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करे। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को लीग स्थगित कर दी गई थी। इसके एक दिन बाद ही हालांकि युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ।

इंग्लैंड ने दिया भरोसा : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि हम आईपीएल और बीसीसीआई को कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहते हैं। अगर खिलाड़ी वापस जाना चाहते हैं तो हम खिलाड़ियों की वापसी की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पहले से तय कार्यक्रम के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए हैं। ऐसे में हमें अब किसी भी संभावित विस्तार की समीक्षा करने की आवश्यकता होगी। इसके आखिरी चरण के मैचों के समय हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया ने फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है। हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। टीम अधिकारियों ने बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है।

कुछ खिलाड़ी लौटेंगे, कुछ को मनाने की भी कोशिश

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा कि संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ। हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है। पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिश के लौटने की उम्मीद कम है हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी , अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं। चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेआफ में पहुंच सकता है । सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है। गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम योगदान निभाने वाले जोस बटलर के लिए इस लीग में वापसी करना मुश्किल होगा।

बटलर के सामने आईपीएल और देश किसी एक को चुनने की चुनौती

बटलर के सामने आईपीएल और देश के लिए खेलने में किसी एक को चुनने की चुनौती है। इंग्लैंड की टीम को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में भाग लेनी है जबकि आईपीएल नये कार्यक्रम के मुताबिक तीन जून तक चलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के कारण रोके जाने से पहले इसका फाइनल 25 मई को खेला जाना था। बटलर की तरह ही इंग्लैंड की वनडे टीम में जैकब बेथेल और विल जैक्स भी शामिल हैं। यह दोनों खिलाड़ी क्रमशः आरसीबी और मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। टाइटन्स की तरह आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही प्ले-ऑफ की दौड़ में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in