आईपीएल भगदड़ : आरसीबी ने 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को जारी बयान में कहा, ‘बेंगलुरू में कल हुए हादसे से आरसीबी परिवार दु:खी है
1-1-04061-pti06_04_2025_000450b
Published on

बेंगलुरू : आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टीम की आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। विराट कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिये लाखों की तादाद में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को जारी बयान में कहा, ‘बेंगलुरू में कल हुए हादसे से आरसीबी परिवार दु:खी है।

आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को दस दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इसके अलावा आरसीबी केयर्स कोष भी बनाया जायेगा जिसके जरिये इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद की जायेगी।’ इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस त्रासदी की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं और अगले पंद्रह दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। टीम के खिताब जीतने के सिर्फ एक दिन बाद आनन फानन में समारोह आयोजित करने के लिये आरसीबी की काफी आलोचना हो रही है चूंकि प्रशासन और पुलिस को इतने बड़े कार्यक्रम की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिये समय ही नहीं मिल सका।

बीसीसीआई सचिव देवीजीत सैकिया इंतजाम में चूक पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी, पुलिस और जिला प्रशासन के बीच उचित तालमेल की जरूरत पर भी जोर दिया। आरसीबी की सोशल मीडिया टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लोगों को जश्न में शामिल होने का न्यौता दिया लेकिन इसे बाद में हटा दिया। बेंगलुरू ट्राफिक पुलिस ने कहा था कि व्यस्त मार्ग पर इस तरह की विजय परेड की अनुमति देना संभव नहीं होगा। बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी अनुमति दे दी लेकिन भीड़ और बारिश के कारण परेड नहीं हो सकी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in