IPL : आंधी और बारिश के कारण मैच रुका

सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर
IPL : आंधी और बारिश के कारण मैच रुका
Swapan Mahapatra
Published on

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच तेज आंधी और बारिश के कारण रूक गया है। आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे।

इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गये है। मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिये थे। सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाये। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in