आईपीएल 17 मई से फिर शुरू होगा, तीन जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में होगी, छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे
ipl logo2025
ipl logo2025
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था। बोर्ड ने कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे। प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे।

अभी 74 मैच खेले बाकी

आईपीएल में अभी 74 मैच खेले बाकी हैं। 7 मई तक 57 मैच हो चुके थे, 8 मई को 58वां मैच बीच में रोकना पड़ा था। यानी अब 17 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 13 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्लेऑफ स्टेज के हैं।

इन के मुकाबले अभी बाकी

मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। टीमों की स्थिति नीचे दिए पॉइंट्स टेबल से समझ सकते हैं। एक टीम को 14 लीग मैच खेलने होते हैं।

सात टीमें प्लेऑफ की होड़ में , तीन टीमें बाहर

सभी 10 टीमों में से तीन टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। बाकी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं।

आईपीएल के शेष बचे मैच का शेड्यूल

तारीख टीम1 टीम2 शहर

तारीख टीम1 टीम2 शहर

17 मई आरसीबी केकेआर बेंगलुरू

18 मई राजस्‍थान रॉयल्स पंजाब किंग्स जयपुर

18 मई दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटंस दिल्ली

19 मई लखनऊ सुपर जायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ

20 मई सीएसके राजस्‍थान रॉयल्स दिल्ली

21 मई मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स मुंबई

22मई गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जायंट्स अहमदाबाद

23 मई आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरू

24 मई पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स जयपुर

25 मई गुजरात टाइटंस सीएसके अहमदाबाद

25 मई सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर नई दिल्ली

26 मई पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस जयपुर

27 मई लखनऊ सुपर जायंट्स आरसीबी लखनऊ

नोट -डबल हेडर का पहला मुकाबला दोपहर 3ः30 बजे जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in