

अहमदाबाद : आरसीबी की खिताबी जीत के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में खिलाड़ियों और टीमों पर पैसों की बारिश हुई। हर बार की तरह इस बार भी खिताब की विजेता टीम पर नोटों की बारिश हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए। वहीं, उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। पंजाब के कोच और सपोर्ट स्टाफ को रनर अप की शील्ड और आईपीएल लिमिटेड ए़डिशन वॉच भी मिले।
अवॉर्ड इनामी राशि विजेता
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच एक लाख रुपये जितेश शर्मा
फैंटसी किंग ऑफ द मैच एक लाख रुपये शशांक सिंह
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच एक लाख रुपये शशांक सिंह
ऑन द गो 4 ऑफ द मैच एक लाख रुपये प्रियांश आर्या
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच एक लाख रुपये क्रुणाल पांड्या
प्लेयर ऑफ द मैच 5 लाख रुपये क्रुणाल पांड्या
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन टाटा कर्व वैभव सूर्यवंशी
फैंटसी किंग ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये निकोलस पूरन
ऑन द गो 4s ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये साई सुदर्शन
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये मोहम्मद सिराज
कैच ऑफ द सीजन 10 लाख रुपये कामिंदु मेंडिस
पर्पल कैप 10 लाख रुपये प्रसिद्ध कृष्णा
ऑरेंज कैप 10 लाख रुपये साई सुदर्शन
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 15 लाख रुपये सूर्यकुमार यादव