IPL 2025 : पांड्या पर लगा भारी जुर्माना, इतना तो आप साल में कमाते भी नहीं होंगे !

हार्दिक पर धीमी ओवर गति के कारण भारी जुर्माना
IPL 2025 : पांड्या पर लगा भारी जुर्माना, इतना तो आप साल में कमाते भी नहीं होंगे !
Published on

अहमदाबाद : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के नौवें मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।’

बयान के अनुसार, ‘यह आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’ गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर 196 रन बनाए।

मुंबई इंडियन्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करना पड़ा और अंततः टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। गुजरात ने मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार थी और टीम ने अभी अंकों का खाता नहीं खोला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in