IPL 2025 : कोहली बोले- लंबे समय तक RCB की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसी की जगह लेंगे रजत पाटीदार, कोहली ने जताया भरोसा
IPL 2025 : कोहली बोले- लंबे समय तक RCB की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी
Published on

बेंगलुरू : भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं । उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की। पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया। डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे।

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा,‘यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है। वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये।’ आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं। उन्होंने कहा , ‘हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है।

मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं।’ पाटीदार ने कहा, ‘विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी-20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला।’  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in