IPL 2024: थोड़ी देर बाद ईडन में KKR का होगा LSG से मुकाबला, क्या बोले गौतम गंभीर?

IPL 2024: थोड़ी देर बाद ईडन में KKR का होगा LSG से मुकाबला, क्या बोले गौतम गंभीर?
Published on

कोलकाता: अब से थोड़ी देर बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स से भिड़ेगी। KKR बांग्ला नव वर्ष के दिन पिछली मैच में मिली हार का गम भुलाना चाहेगी। इस साल आईपीएल में ईडन के मैदान पर खूब रन बने हैं। ईडन की पिच पर अब तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है। रनों की झड़ी लग गई है।

इस मैच को फ्री में कैसे देखें?

बता दें कि ये मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा। तीन बजे टॉस होगा। यह मैच फ्री में देखा जा सकता है। आप जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। वहीं, ये मैच टीवी पर भी देखा जा सकेगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगा।

लखनऊ हरे-मैरून रंग की जर्सी पहनेगा

मैच में केएल राहुल हरे-मैरून रंग की जर्सी में नजर आयेंगे। लखनऊ टीम ने हरे-मैरून रंग की जर्सी पहने क्रिकेटरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, 'बड़े गेम के लिए नए रंग।' किनारे पर हरे और मैरून रंग के प्रेम इमोजी। इसके साथ उन्होंने बांग्ला में लिखा, 'काल देखा होबे'। पिछले साल भी ईडन की पिच पर संजीव गोयनका की स्वामित्व वाली टीम ने हरे-मैरून रंग की जर्सी पहनी थी।

गंभीर ने टीम के युवा क्रिकेटरों के बारे में खुलकर बात की

गंभीर ने टीम के युवा क्रिकेटरों की फॉर्म के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'टीम के युवा क्रिकेटरों के प्रदर्शन से मेंटर गंभीर खुश हैं। टीम के युवा क्रिकेटर दबाव के क्षणों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह टीम के लिए बहुत अच्छा है। यह इस बात का सबूत है कि टीम सही रास्ते पर है। एक प्रशिक्षक या संरक्षक केवल मौखिक सलाह दे सकता है। क्रिकेटरों को मैदान पर जाकर खेलना होगा। हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है। एक अच्छा ड्रेसिंग रूम एक विजेता ड्रेसिंग रूम होता है।' फिलहाल KKR 4 मैचों में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लखनऊ के भी अंक 6 हैं। लेकिन उन्होंने एक मैच और खेला है। दोनों टीमें प्लेऑफ की लड़ाई में खुद को आगे रखना चाहेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in