मुंबई को हराकर शीर्ष दो में पहुंचा पंजाब

अब 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगा पंजाब, मुंबई इंडियन्स 7 विकेट से हारी, एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा
जीत के बाद खुशी जताते हुए पंजाब के खिलाड़ी।
जीत के बाद खुशी जताते हुए पंजाब के खिलाड़ी।-
Published on

जयपुर : अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद जोश इंग्लिस और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के अर्द्धशतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से पराजित कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की। प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी इन दोनों टीम के बीच हुए मुकाबले के विजेता का लीग चरण खत्म होने पर शीर्ष दो में रहना तय था। पंजाब की टीम ने लीग चरण में अपने अभियान का अंत 14 मैच में 19 अंक के साथ किया। टीम अभी शीर्ष पर है। मुंबई की टीम 14 मैच में 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पंजाब अब 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी ओर, इस हार के बाद मुंबई को 30 मई को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। इन दोनों मैचों के लिए दूसरी टीम का फैसला आज यानि की मंगलवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइटंस के बीच होने वाले मैच से निकलेगा। अगर इस मुकाबले में आरसीबी जीत जाती है तो वह 29 मई को पंजाब के साथ क्वालिफायर खेलने वाली दूसरी टीम होगी।

18.3 बॉल पर लक्ष्य पूरा

185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने इंग्लिस (73 रन, 42 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रियांश (62 रन, 35 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट की 109 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 26 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 39 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट पर 184 रन बनाए। गेंदबाजों की मददगार पिच पर मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और रेयान रिकेल्टन (27), कप्तान हार्दिक पंड्या (26), रोहित शर्मा (24) और नमन धीर (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

सूर्या ने बनाया 5वां अर्द्धशतक

मुंबई इंडियन्स की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए। इस आईपीएल में उनका यह 5वां अर्द्धशतक है। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 28, मार्को यानसेन ने 34 और विजय कुमार विशाख ने 44 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in