दिल्ली ने आखिरी मैच में पंजाब को हराया

रिजवी की फिफ्टी, मुस्तफिजुर को 3 विकेट
Samir Rijvi
बल्लेबाजी करते हुए समीर रिजवी-
Published on

जयपुर ः युवा समीर रिजवी के पहले अर्धशतक और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करूण नायर की उम्दा पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर शनिवार को आईपीएल के इस सत्र से जीत के साथ विदा ली। जीत के लिये 207 रन के कठिन लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। 21 वर्ष के रिजवी 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए नायर ने 27 गेंद में 44 रन का योगदान दिया जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे।

पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस और कप्तान श्रेयस अय्यर की आतिशी पारियों के दम पर आठ विकेट पर 206 रन बनाये थे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिये लक्ष्य कठिन लग रहा था लेकिन इंपैक्ट खिलाड़ी केएल राहुल (21 गेंद में 35 रन) और कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी (15 गेंद में 23 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और छह ओवर के भीतर 55 रन जोड़े। राहुल ने अजमतुल्लाह उमरजई को चौका और हरप्रीत बरार को छक्का लगाया लेकिन मार्को यानसेन की आफ कटर पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे।

वहीं आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे नायर ने यानसेन को छक्का लगाकर पारी का आगाज किया। डु प्लेसी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और प्रियांश आर्य को कैच देकर लौटे । नायर ने लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को 11वें ओवर में लगातार चार चौके लगाये । नायर को बरार ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा तो दिल्ली की जीत मुश्किल नजर आने लगी। इसके बाद हालांकि रिजवी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन और अय्यर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 206 रन बनाये। अय्यर ने 34 गेंद में 53 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार छक्के और तीन चौके जड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in