नये साल में अनोखी पहल थाना प्रभारी ने श्रमिकों के बीच कंबल वितरण किया

चंडीतल्ला थाना प्रभारी  अनिल राज नये साल  के अवसर पर बच्चाें के बीच कंबल वितरण करते हुए
चंडीतल्ला थाना प्रभारी अनिल राज नये साल के अवसर पर श्रमिकों के बच्चाें के बीच कंबल वितरण करते हुए
Published on

हुगली : नव वर्ष के अवसर पर हुगली ग्रामीण पुलिस ने मानवीय पहल का परिचय देते हुए ईंट-भट्ठा श्रमिकों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। चंडीतल्ला थाना प्रभारी अनिल राज ने पुलिस बल के सहयोग से गंगाधरपुर स्थित डीकेबीएफ ईंट-भट्ठा परिसर में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित कर नए साल की शुरुआत सेवा और संवेदना के साथ की। कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत पहुंचाना था।इस अवसर पर सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लगभग 300 ईंट-भट्ठा श्रमिकों तथा उनके परिजनों के बीच गर्म कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम में कंबल पाकर श्रमिकों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ नजर आई। इसके साथ ही पुलिस की ओर से श्रमिकों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। भोजन के बाद सभी के बीच मिठाइयों का वितरण भी किया गया, जिससे नव वर्ष का उत्साह और बढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों और श्रमिकों के बीच बेहद आत्मीय और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। पुलिसकर्मी श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन करते नजर आए, जिससे आपसी दूरी कम हुई और विश्वास का वातावरण बना। कई श्रमिकों ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें समाज का हिस्सा होने का एहसास मिलता है। चंडीतल्ला थाना प्रभारी अनिल राज ने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के साथ खड़ा होना भी पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और मानवीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हुगली ग्रामीण पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस और आम जनता के बीच संबंध और मजबूत होते हैं। नव वर्ष पर किया गया यह सेवा कार्य निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in