वनडे : भारतीय महिला टीम बांग्लादेश से पहली बार हारी

वनडे : भारतीय महिला टीम बांग्लादेश से पहली बार हारी
Published on

मीरपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। बांग्लादेश ने अपने गेंदबाजों की बदौलत यहां बारिश से प्रभावित शुरुआती महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से भारत के खिलाफ 40 रन से जीत हासिल की।

बता दें कि यह बांग्लादेश की भारतीय टीम पर वनडे में पहली जीत है जिससे उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत की युवा तेज गेंदबाज अमनजौत कौर ने वनडे में पदार्पण पर 31 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश की टीम 43 ओवर में 152 रन बना सकी थी।

भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.5 ओवर में महज 113 रन के भीतर सिमट गयी। करीब एक घंटे की बारिश के कारण मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 154 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाॅप रही।

अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा 20 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश की मध्यम गति की गेंदबाज मारूफा अख्तर ने सात ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और लेग स्पिनर राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 11 रन, प्रिया पूनिया 10, कप्तान हरमनप्रीत कौर 05, यास्तिका भाटिया 15, जेमिमा रोड्रिग्स 10, अमनजोत 15 और अनुषा बारेड्डी ने 02 रन बनाये। इससे पहले अमनजौत कौर के अलावा देविका वैद्य ने 2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिये। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को खेला जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in