भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर रच दिया इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर रच दिया इतिहास
Published on

नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली है। मैच के तीसरे दिन आज शनिवार(16 दिसंबर) इंग्लैंड की टीम को भारत ने 347 रनों से हरा दिया। इस जीत में दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया और भारत को इस एतिहासिक जीत दिलाई। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए शनिवार, 16 दिसंबर को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शानदार ट्रॉफी अपने नाम किया। हीथर नाइट की अगुवाई वाली टीम पर व्यापक जीत घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टेस्ट जीत है।

480 रन का पीछा कर रही थी इंग्लैंड

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने लक्ष्य का पीछा करने के लिए 479 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और वे सिर्फ 131 रन पर ढेर हो गए। दीप्ति शर्मा जो पहली पारी में गेंद से भारत की स्टार थीं। उन्होंने दूसरी पारी में अंग्रेजी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

दीप्ति शर्मा बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच' 

इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 38 रन देकर कुल 9 विकेट झटके। पहली पारी में दीप्ति 67 रन बनाकर भारत के 428 के विशाल स्कोर में योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दीप्ति के अलावा, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम पूरे मैच में कही भी वापसी नहीं कर सकी। नेट साइवर-ब्रंट ने खेल में इंग्लैंड के लिए एकमात्र अर्धशतक बनाया जबकि चार्ली डीन ने भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लिए और उनकी रन गति को नियंत्रित रखा। इस मैच को जीत से भारत का मनोबल काफी बढ़ने वाला है क्योंकि वे 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू धरती पर एक और टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने इससे पहले तीन अलग-अलग दौरों (1995/96, 2001/02 और 2005/06) में भारतीय धरती पर पांच टेस्ट मैचों में भाग लिया था। मेहमान टीम ने 1995/96 के दौरे के दौरान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी और अन्य दो सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थीं। उसके बाद अब इस मैच में भारत ने जीत दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in