INDvsSA: दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन गिरे 20 विकेट, सिराज-एनगिडी की धार के आगे बेबस दिखे बल्लेबाज

INDvsSA: दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन गिरे 20 विकेट, सिराज-एनगिडी की धार के आगे बेबस दिखे बल्लेबाज
Published on

केप टाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 55 रन पर ढेर कर दिया। साउथ अफ्रीका ने भी जवाबी हमला करते हुए भारत को 153 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान भारत 98 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा।

चायकाल के बाद अपनी पहली पारी में टीम इंडिया 153 रन पर सिमट गई और उसे पहली पारी में 98 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने चायकाल तक चार विकेट खोकर 111 रन बनाये थे और चायकाल के बाद भारत ने 42 रन जोड़कर अपने बचे हुए 6 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 59 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

सिराज-एनगिडी का शानदार प्रदर्शन

शायद ही विश्‍वास किया जा सकता है कि भारतीय टीम जहां एक बड़ी बढ़त की ओर जा रही थी उन्‍होंने 153 के स्‍कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए। सिराज ने पहले सेशन में अच्छी गेंदबाजी की। उसके बाद लुंगिसानी एनगिडी के एक ओवर में तीन विकेट सहित मेडन ओवर ने साउथ अफ्रीका की वापसी कर दी। लगातार गिरते विकेटों ने कोहली का भी दिमाग ऐसा खराब किया कि वह भी आक्रामकता की ओर चल पड़े और विकेट गंवा बैठे। अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारत ने पहले दिन के दूसरे सेशन में पॉजिटिव मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया और कुल 111 रन बनाए, हालांकि इस दौरान उनके चार विकेट भी गिरे। एक वक़्त पर लगा कि भारत को बढ़िया शुरुआत मिल चुकी है लेकिन बर्गर के तीन विकेट वाले स्पेल ने भारत की अच्छी शुरुआत को ख़राब कर दिया। यशस्वी जायसवाल के खाता खोले बिना आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रोहित 39 और गिल 36 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने जबकि श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना बर्गर का तीसरा शिकार बन गए। इसके बाद भारतीय टीम ऑलआउट हो गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in