IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जडेजा टीम में शामिल

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जडेजा टीम में शामिल
Published on

केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज खेला जा रहा है। सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब पहले गेंदबाजी कर रही है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत को 32 रनों से हार मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया केपटाउन में सीरीज बराबरी करना चाहेगी। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया है। अफ्रीका की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। इस मैच में लंबे समय से बाहर चल रहे भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया है।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in