भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रन पर समेटा, 9 रन की मामूली बढ़त हासिल की

युवा टेस्ट : हेनिल-खिलन पटेल का हरफनमौला प्रदर्शन, 48 रन की साझेदारी की, 3-3 विकेट लिए
India Under-19 Test team tour of Australia
विकेट हासिल करने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी।
Published on

मैके (ऑस्ट्रेलिया) : हेनिल पटेल और खिलन पटेल की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे युवा टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 135 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 9 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। दायें हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल और बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने क्रमशः 21 और 23 रन देकर 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बल्लेबाजों को परेशान किया जिससे उनकी टीम 43.3 ओवर में सिमट गई। इसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो दोनों ने 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।

ली यंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये : विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 66 रन (108 गेंदों में) बनाए। कप्तान विल मलाजचुक ने 10 और यश देशमुख ने 22 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच पाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सुबह के सत्र में 10वें ओवर तक 32 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए। यंग और देशमुख ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाने की कोशिश की। यह साझेदारी खिलन की गेंद पर देशमुख के आउट होने से टूटी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने 44 रन के अंदर आखिरी के 5 विकेट गंवा दिये। भारत के लिए तेज गेंदबाज उद्धव मोहन ने 2 विकेट लिए जबकि दीपेश देवेंद्र को एक सफलता मिली।

40 ओवर में 7 विकेट गंवा दिये, नहीं चले सूर्यवंशी: भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर में 144 रन तक 7 विकेट गंवा दिये। स्टंप्स के समय हेनिल और दीपेश क्रमश: 22 और छह रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 7वें ओवर में 41 रन तक 3 विकेट गंवा दिये । पिछले टेस्ट में 86 गेंद में 113 रन की पारी खेलने वाले प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में 20 रन बनाकर चार्ल्स लैचमंड की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

मजबूत 48 रन की साझेदारी : पहले टेस्ट में 140 रन बनाने वाले वेदांत त्रिवेदी ने 44 गेंदों पर चार चौके की मदद से 25 रन बनाए। त्रिवेदी और राहुल कुमार (नौ रन) ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन भारत अंडर-19 ने इसके बाद सिर्फ दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। खिलन और हेनिल ने 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। भारत के लिए सबसे ज्यादा 26 रन बनाने वाले खिलन दिन का खेल समाप्त होने से पहले आउट हुए।

एक दिन में गिरे 17 विकेट

दूसरे यूथ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पूरे दिन में कुल 17 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम पहली पारी में सिर्फ 135 रन पर सिमट गई। भारत की शुरुआत भी कमजोर रही, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम 9 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी और उसके 3 विकेट बाकी थे। दूसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि वो बढ़त को और बढ़ाए ताकि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सके। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 58 रन से हार मिली थी। ऐसे में भारत यह मौका नहीं गंवाना चाहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in