भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
Published on

तारोबा : भारत ने आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 13वीं सीरीज जीती है। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। यह कैरेबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले, टीम इंडिया ने 2022 में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 119 रन से हराया था। वनडे सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप मिशन का बिगुल फूंक दिया है। निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने तीनों विभागों में दमदार प्रदर्शन किया।

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आलऑउट हो गई। शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच और ईशान किशन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

टी-20 सीरीज आज से, भारत का पलड़ा भारी : वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी-20 प्रारूप में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। टी-20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है।

हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। सीरीज के अगले दो मैच 6 और 8 अगस्त को गयाना में और आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जायेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in