

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का आज यानी गुरुवार(14 दिसंबर) को तीसरा मैच है। जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच में भी बारिश आई थी। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत रिवाइज्ड से मैच का नतीजा निकला गया था। ऐसे में तीसरे टी20 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आज मौसम कैसा रहेगा।
जोहान्सबर्ग में मैच के दौरान होगी बारिश ?
रिपोर्ट के मुताबिक मैच से करीब चार घंटे पहले यानी शाम 4 बजे से बारिश आने की आशंका शुरू होगी। इसके बाद समय बढ़ने के साथ बारिश की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। टॉस के वक़्त 8 बजे तक बारिश के 16 प्रतिशत की संभावना है। वहीं रात में 11 बजे करीब 36 प्रतिशत बारिश आने के आसार हो जाएंगे। इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो बारिश की उम्मीद बेहद कम लग रही है।
दूसरे मैच में भारत की हुई थी हार
बता दें कि ग्केबेरहा में खेले गए दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों के स्कोर पर पहुंच गई थी कि फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश बंद होने के बाद अफ्रीका बैटिंग के लिए उतरी और उन्हें रिवाइज्ड टारगेट के रूप में 15 ओवर में 152 रन बनाने थे, जिसे उन्होंने 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था।