

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग, सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा मैच
एडिलेड : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जायेगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि यह एक डे-नाइट मैच है, जो एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत अपनी प्लेइंग-11 में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बदलाव करेगा। पहला मैच नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल ने इंजरी से रिकवरी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ी दूसरा टेस्ट खेलेंगे। स्पिन और पेस ऑलराउंडर के रूप में किसे मौका मिलेगा, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है।
किसकी जगह लेगें रोहित-गिल : रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग-11 के स्थाई सदस्य हैं। दोनों देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे। पहले टेस्ट में पडिक्कल नंबर-3 और जुरेल नंबर-6 पर उतरे थे। दूसरे टेस्ट में शुभमन नंबर-3 पर खेल सकते हैं।
सलामी जोड़ी में नहीं होगा बदलाव : यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही ओपनिंग ही करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा- 'एडिलेड टेस्ट में सलामी जोड़ी में बदलाव की जरूरत नहीं है।' पीएम-11 के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी रोहित मिडिल ऑर्डर में उतरे थे, जबकि राहुल ने ओपनिंग की थी। रोहित नंबर-5 पर उतर सकते हैं। नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर ऋषभ पंत होंगे। नंबर-7 पर अब आलराउंडर नीतीश रेड्डी उतर सकते हैं। वे पहले टेस्ट में नंबर-8 पर उतरे थे।
एडिलेड में भारत का रिकाॅर्ड
* भारतीय टीम का एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला था
* 76 साल के इतिहास में भारत को 13 में से सिर्फ दो टेस्ट मैच में (2003 और 2018 में) जीत मिली
* आठ मैचों में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है, जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं
* भारत ने एडिलेड में आखिरी बार 2020 में टेस्ट मैच खेला था
* इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी
एडिलेड में कंगारुओं का रिकाॅर्ड : ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 19 टेस्ट मैच ड्राॅ रहे हैं।
मौसम कैसा रहेगा : एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह यहां कुछ बेमौसम बारिश हुई है। शुक्रवार को यहां आंधी-तूफान आने और बारिश होने की संभावना है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ रहेगा।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा : हम रिजल्ट और सफलता चाहते हैं। मैं घर पर था। राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा था। राहुल ने विदेश में जिस तरह बल्लेबाजी की है तो इस समय वो इसके हकदार हैं। पर्थ में आप यशस्वी के साथ इतनी बड़ी साझेदारी करते हो..500 के करीब रन बनते हैं तो उस जोड़ी को बदलना नहीं बनता। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये कठिन, लेकिन टीम के लिए आसान फैसला था।
दूसरा टेस्ट मैच कैसे लाइव देख पाएंगे? : मैच Sony या JioCinema पर नहीं दिखेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे।