कोलकाता: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ चैंपियन ट्राॅफी 2025 की शुरुआत हो जाएगी। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत के वहां जाने से इनकार कर देने के बाद आईसीसी ने भारत के मुकाबले दुबई में कराने का फैसला किया जबकि शेष मुकाबले पाकिस्तान में होंगे।
इसके पहले चैंपियन ट्रॉफी का पिछला मुकाबला वर्ष 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती थी। जबकि न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में अभी तक खिताबी जीत का इंतजार है। इस ट्रॉफी के लिए दुनिया की शीर्ष 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और 2 टीमों के बीच 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत अगर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहा तो फाइनल मैच दुबई में ही आयोजित होगा। भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने की स्थिति में यह लाहौर में खेला जाएगा।
विश्व कप की ही तरह इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिये जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी। भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी जहां 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है।
न्यूजीलैंड टीम में फर्ग्युसन की जगह लेंगे जैमीसन
घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी। 30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं। वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाहिने पैर में चोट के कारण बाहर हैं।
यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी। उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिये सुपर स्मैश टी20 के जरिये वापसी की।
पाकिस्तान को दिखाना होगा 'पुराने 10 साल' का जज्बा
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।
ये भी पढ़ें:Champions Trophy : भारतीय टीम दुबई रवाना
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने 2020 के बाद पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया। रिजवान ने कहा कि अगर आप देखें तो उन 10 वर्षों में भी जब हमने संघर्ष किया तब पाकिस्तान क्रिकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर एक टीम बनने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सहित कई बड़े मैच जीते। मुझे उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी वही कर पाएंगे। हालांकि रिजवान ने कहा कि बुधवार से यहां शुरू होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान को अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा।
भारत का मैच कल बांग्लादेश और 23 को पाकिस्तान से होगा
बुधवार को जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिये उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जायेंगी। पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था। पहले मैच में पाकिस्तान की प्रतिभाशाली टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है जिसे हमेशा टूर्नामेंट का ‘ब्लॉकबस्टर’ माना जाता है। इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जायेंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा।