मुझे अपमानित किया गया : कोच गिलेस्पी

जिनमें हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन को बर्खास्त करना भी शामिल था
मुझे अपमानित किया गया : कोच गिलेस्पी
Published on

कराची : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में अपने नौ महीने के छोटे कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कई मुद्दों पर उन्हें अपमानित किया जिनमें हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन को बर्खास्त करना भी शामिल था। PCB ने अप्रैल 2024 में गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद के प्रारूपों के लिए मुख्य कोच बनाया गया था।

कर्स्टन ने हालांकि उसी वर्ष अक्टूबर में अपना पद छोड़ दिया था और फिर इसके बाद दिसंबर में गिलेस्पी ने भी इस्तीफा दे दिया था। तब PCB ने नीलसन को बताया था कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के 2024-25 दौरे से पहले उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी। नीलसन को अगस्त 2024 में यह भूमिका सौंपी गई थी। गिलेस्पी से एक्स पर जब एक यूजर ने पाकिस्तान की टीम का मुख्य कोच पद छोड़ने के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहा था।

PCB ने बिना मुझसे बात किए बिना सीनियर सहायक कोच को बर्खास्त कर दिया। मुख्य कोच के रूप में मुझे यह स्थिति बिल्कुल अस्वीकार्य लगी। कई अन्य मुद्दे भी थे जिनसे मुझे पूरी तरह से अपमानित होना पड़ा।’ नीलसन को बर्खास्त किए जाने से गिलेस्पी और पीसीबी के बीच संबंध और बिगड़ गए थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने से इनकार कर दिया और फिर इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान टीम के साथ अपनी कार्यकाल के बारे में गिलेस्पी ने बताया कि उन्हें लगा कि PCB ने उन्हें ‘पूरी तरह से नजरअंदाज’ कर दिया है। इस बीच गिलेस्पी और PCB के बीच वित्तीय विवाद चल रहा है। पूर्व कोच का दावा है कि उन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया जबकि बोर्ड का कहना है कि उन्होंने अनुबंध के अनुसार पद छोड़ने से चार महीने पहले नोटिस नहीं दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in