हरमनप्रीत पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

हरमनप्रीत पर लग सकता है बड़ा जुर्माना
Published on

ढाका : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं। बता दें कि डिमेरिट अंक को दो साल हेतु किसी भी खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में रखा जाता है।

दो साल की अवधि के बाद नया रेकॉर्ड रखा जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक मैच अधिकारी ने कहा कि हरमनप्रीत ने द्वितीय स्तरीय अपराध किया जिसके लिये उन्हें चार डिमेरिट अंक मिलने के अलावा मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में हरमनप्रीत ने आउट होने पर अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और अंपायर तनवीर अहमद के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने 'अंपायरिंग मानकों' की आलोचना की थी। रिपोर्ट के अनुसार, मैच अधिकारी ने कहा, 'मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिये उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से अपना प्रतिनिधित्व किया, उसके लिये उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।'

रिपोर्ट के अनुसार, 'उन्हें मैदान पर हुई घटना के लिये तीन डिमेरिट अंक और प्रस्तुति समारोह में अंपायरों पर आरोप लगाने के लिये एक और डिमेरिट अंक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से भी कुछ कहा था, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए बिना ही ड्रेसिंग रूम लौट गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in