

नई दिल्ली: विश्वकप में भारत टीम अब तक शानदार फॉर्म में चल रही है। लेकिन टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बुरी ख़बर सामने आई है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस विश्वकप से बाहर हो चुके हैं। चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हार्दिक को चोट बांग्लादेश मुकाबले के दौरान लगा था। वहीं, अब उनके जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
'पूरी भावना के साथ टीम से जुड़े रहेंगे'
हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। विश्वकप से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहला रिएक्शन दिया है। हार्दिक वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुखी हैं, हालांकि उन्होंने कहा है कि वह पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहेंगे। हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस तथ्य को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, इसकी संभावना कम है। टीम में शमी, सिराज और बुमराह पहले से ही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीनों खतरनाक गेंदबाजी की और टीम इंडिया को विशाल जीत दिलाई। कृष्णा वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। वह वनडे इंटरनेशनल में 29 विकेट ले चुके हैं।