गिल को लंबे समय तक टेस्ट की कप्तानी करनी चाहिए : पोंटिंग

पोंटिंग को उम्मीद है कि भारतीय टीम मौजूदा बदलाव के दौर को अन्य देशों की तुलना में बेहतर तरीके से निपट सकती है
गिल को लंबे समय तक टेस्ट की कप्तानी करनी चाहिए : पोंटिंग
Published on

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत ने टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपकर सही फैसला किया है और अब इस युवा बल्लेबाज को खुद को साबित करने के लिए लंबे समय तक मौका दिया जाना चाहिए। पोंटिंग को उम्मीद है कि भारतीय टीम मौजूदा बदलाव के दौर को अन्य देशों की तुलना में बेहतर तरीके से निपट सकती है। भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नयी शुरुआत करेगी। टीम को हाल ही में संन्यास लेने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के अलावा फिटनेस संबंधी परेशानी का सामना कर रहे मोहम्मद शमी की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सही कदम है। मुझे पता है कि बहुत से लोग और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बुमराह को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया और उन्होंने शुभमन को क्यों चुना, लेकिन मुझे लगता है कि इसे समझना बहुत ही सरल है।’ उन्होंने कहा, ‘बुमराह पिछले कुछ वर्षों से चोटिल होते रहे हैं और इसी वजह से वह इस दौड़ में थोड़े पीछे चले गये। आप कप्तान के साथ ऐसा (बार-बार चोटिल होना) नहीं चाहते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि यह सही फैसला है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट ने जब यह तय कर लिया है, तो उन्हें इस पर टिके रहना होगा और गिल को लंबे समय तक टीम को नेतृत्व करने का मौका देना होगा।’

पोंटिंग ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों की जगह लेना मुश्किल होता है लेकिन भारत टेस्ट खेलने वाली किसी अन्य टीम की तुलना में बदलाव के इस दौर से बेहतर तरीके से निपट सकता है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे खिलाड़ियों की जगह लेना हमेशा बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वे लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। इस तरह की परिस्थिति से अगर कोई देश अच्छे से निपट सकता है तो वह भारत ही है। उनके पास युवा प्रतिभाओं की भरमार है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने पिछले 10 वर्षों में आईपीएल में इसे खुद देखा है। हमने यशस्वी जायसवाल और इस तरह के खिलाड़ियों को उभरते हुए देखा है जिन्होंने भारतीय टीम में आकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।’

उन्होंने कहा, ‘भले ही शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान हों लेकिन केएल राहुल और बुमराह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनके पास कुछ अनुभव होगा।’ पोंटिंग के कोच रहते पंजाब किंग्स ने हाल ही में आईपीएल में फाइनल का सफर तय किया। उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुरुआती टेस्ट की एकादश में जगह देने की वकालत की। पोंटिंग ने कहा, ‘मैं वास्तव में उसे टेस्ट टीम में शामिल करना चाहता हूं। वह कुशल गेंदबाज है और उसके पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वह वहां की परिस्थितियों को जानता है और ड्यूक गेंद से उसे मदद मिलेगी।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in