ओवल के मुख्य क्यूरेटर से भिड़े कोच गंभीर

विकेट से 2.5 मीटर दूर रहने को कहने पर हुई बहस, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने किया बीच-बचाव
Gambhir Coach Oval Controversy
कोच गंभीर व हेड क्यूरेटर के बीच होती बहस।
Published on

लंदन : मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया। इसी बीच भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। बताया गया कि कोच गंभीर टीम पिच का मुआयना कर रहे थे। इस दौरान ओवल के एक कर्मचारी ने टीम को ‘विकेट से 2.5 मीटर दूर’ खड़े होने के लिए कहा। तब दोनों के बीच बहस तेज हो गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस को अलग ले जाकर शांत कराया। यह पहला मामला नहीं है जब मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस किसी टीम से भिड़े हो। इससे पूर्व उन्होंने भारतीय महिला टीम से भी बहस की थी।

गंभीर के वापस आने के बाद अभ्यास के लिये सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गये।

जानें पूरा मामला

मामला शांत हो जाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि भारतीय टीम इस मामले में हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएगी। कोटक ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैदान के एक कर्मचारी ने आकर कहा कि (हमें) विकेट से 2.5 मीटर दूर खड़ा होना है और ‘रस्सी के बाहर से विकेट को देखना है। भारतीय टीम के सदस्यों ने स्पाइक्स (खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले कील वाले जूते) नहीं पहने थे, इसलिए पिच को कोई खतरा नहीं था। पिच क्यूरेटर का ऐसा व्यवहार मैंने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि क्यूरेटर फोर्टिस को लेकर कहा कि किसी चीज से लगाव होना अच्छा है, लेकिन बहुत ज्यादा लगाव होना अच्छी बात नहीं है।

वीडियो वायरल

अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा कि मुझे इसकी शिकायत करनी होगी और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया कि आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं। तुम मैदानकर्मियों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं। तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। इस दौरान भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ मोर्कल और रियान टेन डोइशे भी दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे। इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे। फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा कि यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं।

अभ्यास के लिये सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया । बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in