दलीप ट्रॉफी : सेंट्रल जोन और नाॅर्थ जोन सेमीफाइनल में

दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले ड्राॅ रहे, नाॅर्थ जोन के बडोनी का दोहरा शतक
दलीप ट्रॉफी : सेंट्रल जोन और नाॅर्थ जोन सेमीफाइनल में
Shailendra Bhojak
Published on


बेंगलुरू : दलीप ट्राॅफी 2025 में सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थ ईस्ट जोन तथा नॉर्थ जोन का सामना ईस्ट जोन से हुआ। दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। हालांकि, पहली पारी में बढ़त के आधार पर नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना साउथ जोन से और सेंट्रल जोन का वेस्ट जोन से होगा।

नॉर्थ जोन ने मैच के आखिरी दिन आयुष बडोनी के दोहरे शतक, अंकित कुमार और यश ढुल की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर 658 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की। उसने 833 रन की बढ़त हासिल की। ईस्ट जोन ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की और मुकाबला ड्रॉ हो गया। नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 405 और ईस्ट जोन ने 230 रन बनाए थे। नॉर्थ जोन के लिए दूसरी पारी में आयुष बडोनी ने 223 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 204 रन बनाए। बडोनी के दोहरा शतक मारते ही नॉर्थ जोन की पारी घोषित हो गई। बडोनी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दूसरा दोहरा शतक था। उनके अलावा कप्तान अंकित कुमार ने 321 गेंद पर 198 रन बनाए। यश ढुल ने 157 गेंद पर 133 रन बनाए। निशांत सिंधु ने 91 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

रजत पाटीदार की टीम ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थईस्ट जोन को बाहर कर दिया। पहली पारी में सेंट्रल जोन ने दानिश मालेवार के शानदार दोहरे शतक (203) और कप्तान रजत पाटीदार के शतक (125) की मदद से 5 विकेट पर 532 रन बनाए थे। इसके जवाब में नॉर्थईस्ट जोन की पहली पारी 185 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 331 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और नॉर्थईस्ट जोन को 679 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए दूसरी पारी में शुभम शर्मा ने 122, कप्तान रजत पाटीदार ने 66 और यश राठौर ने 78 रन बनाए। 679 रन के जवाब में नॉर्थईस्ट जोन 6 विकेट पर 200 रन बना लिए थे, जिसके बाद इस मैच को ड्राॅ घोषित कर दिया गया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेंट्रल जोन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। जहां उसका मुकाबला शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली वेस्ट जोन से होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in