भारत-इंग्लैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट शुरू

भारत के सामने वापसी के लिए स्पिनरों के चयन की दुविधा, जडेजा की मदद करने उतरेंगे वॉशिंगटन सुंदर या विकेट लेने में माहिर कुलदीप को जगह मिलेगी
Gil-gambhir
कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान गिल
Published on

बर्मिंघम : भारत और इंग्लैंड के बीच आज बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। लीड्स के हेडिंग्ले में पहला मुकाबला जीतकर इंग्लैंड शृंखला में 1-0 से आगे है। यहां इंग्लैंड की टीम जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं, भारतीय टीम शृंखला में बराबरी पर आने के लिए जान लगा देगी। इसके लिए भारत को चयन के मामले में पारंपरिक सोच से अलग हटकर बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर ऐसे गेंदबाजों को चुनना होगा जो पूरे 20 विकेट ले सकें। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने जब 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया तब भारतीय टीम प्रबंधन ने स्वीकार किया था कि कुलदीप यादव की कमी टीम को खली। बर्मिंघम में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है। इसी मैदान पर 3 साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके शृंखला ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और भारत को तय करना है कि वे रविंद्र जडेजा की मदद करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को उतारेगा या विकेट लेने में माहिर कुलदीप को जगह मिलेगी। यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा।

बुमराह की उपलब्धता पर भी संदेह : पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज हरफनमौला थे लेकिन संभव है कि बल्लेबाजी हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट में जगह मिले। ठाकुर ने पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन एक टेस्ट के बाद बाहर करना भी ज्यादती होगी। जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी संदेह है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। बुमराह के नहीं खेलने पर इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। हेडिंग्ले में 5वें दिन टर्निंग पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके जडेजा अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। पहले टेस्ट में भारत की कैचिंग काफी खराब रही और यशस्वी जायसवाल को स्लिप से हटाना पड़ गया। 

सुदर्शन और करूण नायर को फिर मौका : पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोई योगदान नहीं दिया जिसमें सुधार करना होगा। पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल इस लय को कायम रखना चाहेंगे। साइ सुदर्शन और करूण नायर को खराब शुरूआत के बावजूद फिर मौका मिल सकता है। 

जोफ्रा आर्चर ने नाम वापस लिया : दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने परिवार में इमरजेंसी के कारण मैच से नाम वापिस ले लिया है लेकिन क्रिस वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने दो बार भारत के पूरे दस विकेट लिये थे। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड टू हेड : भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इन मैचों में इंग्लैंड ने 51 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 35 टेस्ट मैच जीते हैं। शेष 50 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। हेड टू हेड में भारतीय टीम इंग्लैंड से पीछे है।

बर्मिंघम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड : जानकारी हो कि भारतीय टीम 1967 में यहां पहली बार खेली थी। तब से अब इस मैदान में अब तक 8 मैच खेल चुकी है और उसे एक भी जीत नहीं मिली है। टीम को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। शुभमन गिल की सेना तैयार है। इस बार इतिहास रचने की बारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in