
लीड्स : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (137 रन) की शतकीय पारियों से भारत ने सोमवार को यहां 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने स्टंप तक बिना विकेट पर 21 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट नौ और जाक क्राउली 12 रन बनाकर खेल रहे थे। 5 टेस्ट मैच की शृंखला के बढ़त हासिल करने के लिए इंग्लैंड को अंतिम दिन 350 रन और बनाने होंगे।
इसके पहले भारत तीसरे सत्र में दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गया। वहीं राहुल ने सुबह 47 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 62वें ओवर में 202 गेंद में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। राहुल ने करीब 18 महीने में पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला शतक लगाया था। उनके नौ टेस्ट शतकों में से आठ पारी का आगाज करते हुए लगे हैं। राहुल ने 247 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 18 चौके जड़े।
18 महीने में पहला टेस्ट शतक जड़ा
इसके पहले भारत तीसरे सत्र में दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गया। वहीं राहुल ने सुबह 47 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 62वें ओवर में 202 गेंद में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। राहुल ने करीब 18 महीने में पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला शतक लगाया था। उनके नौ टेस्ट शतकों में से आठ पारी का आगाज करते हुए लगे हैं। राहुल ने 247 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 18 चौके जड़े।
दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ने वाले एंडी फ्लावर के बाद दूसरे विकेटकीपर बने पंत
पंत का रिकार्ड : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के पहले मैच में क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। पंत से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लॉवर ने 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे। पंत ने चौथे दिन 140 गेंद में 118 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में शानदार 134 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। वह अब टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने तीन बार, राहुल द्रविड़ ने दो बार तथा विजय हजारे, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है।
अंतिम दिन का खेल दिलचस्प
इधर, चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि कल यानि मंगलवार को ‘ब्लॉकबस्टर’ नतीजे का इंतजार है। जब टेस्ट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के मुफीद विकेट है और यह ड्रॉ की ओर बढ़ेगा, लेकिन विकेट बदल रहा है, इस पर टूट-फूट है। कल दरारें खुलनी चाहिए। विकेट पहले पारी की तरह आसान नहीं है। हम जितना संभव हो उतना दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
पंत की मानसिकता समझना मुश्किल
यह पूछने पर कि जब पंत अजीब शॉट खेलते हैं तो उनसे क्या बात होती है तो इस पर राहुल ने कहा कि बस चुप रहो। मैंने उनके साथ कुछ साझेदारियां निभाई हैं लेकिन उनकी मानसिकता समझना हमारे लिए मुश्किल है। पर आपको उन्हें वैसे ही बल्लेबाजी करते रहने देना चाहिए। आपको उनसे बात करनी चाहिए, उन्हें शांत रखना चाहिए।