पोर्ट आफ स्पेन : वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है और उन्होंने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 शृंखला के लिये खुद को चयन से बाहर कर लिया था। वेस्टइंडीज के लिये 106 टी-20 मैच खेल चुके पूरन ने 136.39 की स्ट्राइक रेट से 2275 रन बनाये हैं। उन्होंने 61 वनडे खेलकर 99.15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाये हैं।
आईपलएल को दी थी तरजीह : पूरन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सत्र खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 शृंखला के लिये खुद को कैरेबियाई टीम में चयन से बाहर रखा था। विश्व कप 2023 क्वालीफायर से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद से उन्होने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। वेस्टइंडीज के लिये उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पूरन इस सत्र में मेजर क्रिकेट लीग और द हंड्रेड में खेल सकते हैं। इसके अलावा वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग, आईपीएल और यूएई में आईएलटी 20 भी खेलते हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि निकोलस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले से टीम प्रबंधन को आधिकारिक तौर पर अवगत करा दिया है। इसके साथ ही उनके कैरियर के अहम अध्याय का भी समापन हो गया। मैदान पर उनके प्रदर्शन और टीम में प्रभाव की वेस्टइंडीज क्रिकेट पर अमिट छाप रहेगी।
छोटी उम्र में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर : निकोलस पूरन से पहले भी कई खिलाड़ियों ने 30 या इससे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। ऐसे कई अन्य क्रिकेटर हैं जिन्होंने अलग-अलग कारणों से इस छोटी उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा है।
सारा टेलर (इंग्लैंड) : इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने 30 साल में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने लंबे वक्त से तनाव में रहने के कारण यह फैसला लिया था, हालांकि वह अच्छी फॉर्म में थीं।
आकिब जावेद (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने केवल 26 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने फिक्सिंग के आरोपों के बाद यह निर्णय लिया था।
उन्मुक्त चंद (भारत) : पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान ने यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए केवल 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
विल पुकोवस्की (ऑस्ट्रेलिया) : एक होनहार युवा बल्लेबाज, पुकोवस्की ने 26 साल की उम्र में बार-बार होने वाली इंजरी से परेशान होकर संन्यास का ऐलान कर दिया था