टी-20 विश्व कप में जायसवाल की संभावनाओं पर कोच का बयान

टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं जायसवाल : कोच
 टी-20 विश्व कप में जायसवाल की संभावनाओं पर कोच का बयान
Published on

नयी दिल्ली : यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का मानना ​​है कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में फिर से जगह बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शनिवार से शुरू होने वाला सत्र इस सलामी बल्लेबाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। यह 23 वर्षीय बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग है लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्हें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

अगला टी-20 विश्व कप फरवरी मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। ज्वाला सिंह ने कहा, ‘उसने भारत की तरफ से कई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उसने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन पिछली दो तीन सीरीजों से उन्हें विश्राम दिया गया है। मैं यह कह सकता हूं।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन मेरा मानना है कि इस आईपीएल में उन्हें मौका मिलेगा क्योंकि इसमें कई मैच खेले जाएंगे और सभी मैच काफी दबाव वाले होंगे।’

जायसवाल ने भारत की तरफ से अभी तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 723 रन बनाए हैं। ज्वाला सिंह ने कहा, ‘आईपीएल का प्रदर्शन भारतीय टीम में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। इसलिए उसके पास मौका होगा क्योंकि 2023 में भी उसमें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी। यह नई शुरुआत है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे उसे भारतीय टीम में वापसी करने में मदद मिलेगी।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in