Champions Trophy : जोस बटलर ने ले लिया फैसला

Champions Trophy : जोस बटलर ने ले लिया फैसला

Published on

कराची : जोस बटलर ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद वह इंग्लैंड की सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान का पद छोड़ देंगे। यह 34 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में अंतिम बार इंग्लैंड का नेतृत्व करेगा।

इंग्लैंड बुधवार को अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। बटलर ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है।’ उन्होंने कहा, ‘कोई आएगा और बाज (ब्रैंडन मैकुलम) के साथ काम करेगा। वह टीम को बेहतर तरीके से वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है।’

इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे। मुझे लगता है कि यह पद छोड़ने का सही समय है।’ बटलर ने जून 2022 में कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई।टीम को हालांकि हाल के टूर्नामेंटों में संघर्ष करना पड़ा और वह अपने 50 ओवर और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में असफल रही।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in