T20 विश्वकप में खेलने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये संकेत

T20 विश्वकप में खेलने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये संकेत
Published on

नई दिल्ली: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम मंगलवार(26 दिसंबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया आज तक अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन टीम के लिए ये अच्छी बात है कि सभी अहम खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिट हैं। अब भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही है।

रोहित शर्मा ने कही ये बात 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोहम्मद शमी ने इतने सालों में जो किया है। उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी। किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा। बता दें कि शमी चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज सीरीज से बाहर हो गए हैं और BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। साउथ अफ्रीका की परिस्थितियां बल्लेबाजी करने के लिए आसान नहीं हैं।

टी20 विश्वकप में खेलने का दिया संकेत

अगले साल यानी जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के सवाल पर रोहित शर्मा ने बयान दिया। उन्होंने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपने अगले प्लान को लेकर कहा, 'मेरे लिए अब जितना भी क्रिकेट बचा है, बस वो खेलना चाहता हूं.' इसका मतलब यह माना जा सकता है कि रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए हैं।

2013 में शमी ने किया था डेब्यू

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से वह भारतीय टीम की गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 वनडे मैचों में 195 विकेट और 23 टी20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in