World Cup 2023: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का लक्ष्य

World Cup 2023: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का लक्ष्य
Published on

नई दिल्ली: भारत का विश्वकप में चौथा मैच बांग्लादेश से जारी है। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 257 रनों का टार्गेट दिया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने तीन मुकाबले जीत चुकी है। टीम इंडिया ने अपने सबसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, उसके बाद अफगानिस्तान और फिर आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह हराया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया के पास टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा।

लिटन दास ने बनाए 66 रन

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन बाद के आने वाले बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए। बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी की। टीम के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उनके अलावा तंजीद हसन ने 51 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:

लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in