एशिया कप : मैच 7:30 से नहीं बल्कि...

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Indian T-20t Teem
Indian T-20t Teem
Published on

दुबई : क्रिकेट एशिया कप 2025 के मुकाबले 7:30 की बजाय 8 बजे से शुरू होंगे। यह फैसला संयुक्त अरब अमीरात में अधिक गर्मी के चलते लिया गया। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।


बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। ब्रॉडकास्टर्स ने मंजूरी दे दी। सितंबर में जब टूर्नामेंट खेला जाएगा उस समय दिन के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और देर शाम तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इतनी भीषण गर्मी में खेलने से बचने के लिए क्रिकेट बोर्ड्स ने मैचों के समय को थोड़ा आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। ब्रॉडकास्टर्स से यह अनुरोध किया गया और उन्होंने बदलावों पर मंजूरी दे दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in