Asia Cup IND vs PAK: सितंबर में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कराची/नयी दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितंबर) को फिर से सुपर फोर मैच में आमने सामने होने की संभावना है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। एसीसी 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा तथा इसके मैच दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे।

एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘संयुक्त अरब अमीरात में एसीसी पुरुष टी-20 एशिया कप 2025 की मेजबानी से पूरे एशिया के प्रशंसकों को एक ऐसे माहौल में एक साथ आने का मौका मिलेगा जो हमारे क्षेत्र की अविश्वसनीय विविधता को दर्शाता है। जब दर्शक टूर्नामेंट के अविस्मरणीय मुकाबलों को देखने के लिए इकट्ठा होंगे तो यह दूरियों को पाटने में क्रिकेट की ताकत का शानदार प्रदर्शन होगा।’ नकवी ने आगे कहा, ‘एशिया कप एशियाई क्रिकेट का मुख्य आयोजन है और हमें इस साल एक विस्तारित मंच पेश करते हुए गर्व हो रहा है।’ नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा, ‘यह साल एसीसी की यात्रा में एक और मील का पत्थर और एशिया में क्रिकेट के लिए एक उल्लेखनीय विकास है। टूर्नामेंट में अतिरिक्त टीमों को शामिल करने के साथ हम खेल की सीमाओं को भौगोलिक और प्रतिस्पर्धी दोनों तरह से विस्तारित होते देख रहे हैं।

यह एशिया कप अपने बेहतरीन रूप में होगा।’ एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया। इस बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है। एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा। दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी। भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी-20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप का प्रारूप आम तौर पर आईसीसी के अगले वैश्विक टूर्नामेंट के मुताबिक होता है। 

भारत के मैचों का शेड्यूल

10 सितंबर : भारत बनाम यूएई

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर चार कार्यक्रम

20 सितंबर : बी 1 बनाम बी 2

21 सितंबर : ए 1 बनाम ए 2

23 सितंबर : ए 2 बनाम बी 1

24 सितंबर : ए 1 बनाम बी 2

25 सितंबर : ए 2 बनाम बी 2

26 सितंबर : ए 1 बनाम बी 1

28 सितंबर : फाइनल

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in