World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन
Published on

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच विश्वकप का 39वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुबंई के वानखड़े स्टेडियम में आमने-सामने है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। अफगानिस्तान ने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच जीते हैं। लिहाजा अफगानिस्तान के लिए मुंबई में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। इन दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगा।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in